Thursday 25 June 2015

GOITWAY-LIGHTER MOMENT OF THE DAY

BOSS :-अगर मेरे हवाई जहाज़ में 50 ईंटे
हो और मैं एक नीचे फ़ेंक दूं तो कितने बचेंगे ?
Employee :- 49
BOSS :-तीन वाक्य में बताओ
कि हाथी को फ्रीज़ में कैसे रखा जाये ?
Employee :- (1) फ्रीज़ खोलिए, (2)
हाथी को उसमे रखिये और (3) फ्रीज़ बंद
कर दीजिये !
BOSS :-अब 4 वाक्य में बताओ कि हिरन
को फ्रीज़ में कैसे रखा जाये ?
Employee :- (1) फ्रीज़ खोलिए (2 )
हाथी को बाहर निकालिए (3) हिरन
को अन्दर रखिये 4)फ्रीज़ बंद कर दीजिये!
BOSS :-आज जंगल में शेर का जन्मदिन
मनाया जा रहा है, वहां एक को छोड़ कर
सब जानवर मौजूद है, बताओ कौन गैरमौजूद
है?
Employee :- हिरन, क्योंकि वो फ्रीज़ में
बंद है !
BOSS :- बताओ, एक बूढी औरत मगरमच्छो से
भरी तालाब को कैसे पार कर सकती है ?
Employee :- बड़े आसानी से, क्योंकि सारे
मगरमच्छ शेर के जन्मदिन के पार्टी में गए
हैं!
BOSS :- अच्छा आखिरी सवाल,
वो बूढी औरत मर कैसे गयी?
Employee :- hmmmmm ....... लगता है
सर कि वो तालाब में फिसल
गयी अथवा गिर गयी होगी.....
Errrrrrrrrrrr..
BOSS:- अबे गधे, उसके सिर पर ईंट
लगी थी जो मैंने Airplane से फेंकी थी,
यही problem है कि तुम अपने काम में
जरा भी ध्यान नहीं लगाते हो और
तुम्हारा दिमाग कही और रहता है,

You should always be focused on
your job ! Understand ?
.
.
.
Moral of the story:-
जितना मर्ज़ी PREPARE कर लो अगर बोस ने ठान ली है तो बो तुम्हारी बजा के रहेगा.:



GOITWAY
Android application developers in Goa
www.goitway.com

No comments:

Post a Comment